बुजुर्ग किसान दंपत्ति को मिली धमकी!...रंगदारी दो वरना जान से जाओगे,तहसील दिवस पर एसडीएम से लगाई गुहा
- alpayuexpress
- Nov 4, 2023
- 1 min read
बुजुर्ग किसान दंपत्ति को मिली धमकी!...रंगदारी दो वरना जान से जाओगे,तहसील दिवस पर एसडीएम से लगाई गुहार

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर मदरा गांव निवासी बुजुर्ग दंपत्ति रमेश प्रसाद और उनकी पत्नी चिंता देवी आज रोते बिलखते तहसील समाधान दिवस पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह को आवेदन देकर गुहार लगाई थी लगभग 2 साल पहले गांव में जमीन बनाना कराया था जिसका खारिश दाखिल होने के बाद 2 वर्षों से खेती बाड़ी कर रहे थे जिसमें इस बार खेत में सरसों का फसल बोने के लेकर जुताई करते वक्त आधे दर्जन की संख्या में मां बड़ों ने पहुंचकर जबरदस्ती खेती करने से रोक दिया और₹50000 रंगदारी मांगते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी। डरे सहमे लोग पुलिस थाने पर गए तो उनका कोई सहयोग नहीं किया। आज जखनियां तहसील दिवस पर चिंता देवी और उनके पति रमेश प्रसाद में आवेदन देकर गुहार लगाई की ऐसे मनबढ़ो से जान माल की सुरक्षा करते हुए जो भूमि बैनामा करते हुए खेती कर रहे थे खेती करने का आदेश दिया जाय। उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह ने कहा कि लेखपाल कानून को भेज कर जल्द ही इस मामले का निस्तारण करवाते हैं।







Comments