top of page
Search

बिरनो क्षेत्र के सरदरपुर गांव में चला प्रधान का बुलडोजर !...विपक्षियों द्वारा 20 वर्षों से किया जा र

  • alpayuexpress
  • Nov 24, 2022
  • 2 min read

बिरनो/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


बिरनो क्षेत्र के सरदरपुर गांव में चला प्रधान का बुलडोजर !...विपक्षियों द्वारा 20 वर्षों से किया जा रहा था अतिक्रमण


ree

सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


बिरनो/गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले हैं । जहां बिरनो ब्लॉक के सरदरपुर गांव में बिते 20 वर्षों से दो पक्षों के द्वारा रास्ता को अवरुद्ध कर बंद कर दिया गया था । जिसको आज दिन बृहस्पतिवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की तर्ज पर पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय नारायण चौहान ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण किया गया रास्ता को साफ कराया । जिससे कि पूरे ग्राम सभा में ही नहीं बल्कि ब्लॉक सहित जिले में चर्चा का विषय बना है । जब इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय नारायण चौहान से लिया गया तो उन्होंने बताया कि मेरे ग्राम सभा में दो पक्षों के बीच आपसी मनमुटाव होने के कारण रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया था । जिस रास्ते को लेकर बैठक कर कई बार मैं दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का काम किया था । लेकिन अपने जिद पर अड़े दोनों पक्षों ने किसी भी व्यक्ति की बात नहीं मानी । फिर यह मामला लगातार कई दिनों से चल ही रहा था कि इस गांव के वीरेंद्र यादव की बेटी की बारात आनी थी । जबकि वीरेंद्र यादव के दरवाजे तक जाने के लिए कोई रास्ते की व्यवस्था नहीं है । अगर यह रास्ता खुल जाता तो शायद वीरेंद्र यादव की बेटी की बारात उसी रास्ते से होकर उनके घर तक जाती । इस रास्ते को लेकर चिंतित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय नारायण चौहान ने ठान लिया कि अब किसी भी हालत में इस रास्ते को खुलवाया जाएगा फिर गांव के सम्मानित लोगों को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बड़ा ही अनुनय विनय करने के बाद भी दोनों विपक्षी रास्ता खोलने पर तैयार नहीं हुए । तत्पश्चात ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बिरनो थानाध्यक्ष को एक शिकायती पत्र के माध्यम से सूचना देते हुए क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो को मौके पर बुलाकर प्रशासन की मदद लेते हुए बुलडोजर चलाकर रास्ते का अतिक्रमण खत्म करा दिया । जब ग्राम प्रधान की बुलडोजर चल रहा था तो दोनों विपक्षी में अफरा तफरी मच गया । फिर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित सम्मानित लोगों के साथ एवं अधिकारी के मौजूद होने पर अतिक्रमण कर रहे विपक्षियों ने चुप्पी साध लिया । तथा गांव के लोगों ने अपने प्रधान प्रतिनिधि विजय नारायण चौहान की जय जयकार करते हुए ऐसे पुनीत कार्यों को कर जनहित कार्य की सराहना करते हुए लोगों में चर्चा का विषय बना है ।

 
 
 

Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.

Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page