बामपंथीयो की लखनऊ में होगी रैली!...11 अक्टूबर को तीन सौ वामपंथी विभिन्न ट्रेनों से लखनऊ के लिए होगे
- alpayuexpress
- Oct 9, 2023
- 1 min read
बामपंथीयो की लखनऊ में होगी रैली!...11 अक्टूबर को तीन सौ वामपंथी विभिन्न ट्रेनों से लखनऊ के लिए होगे रवाना

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
जखनिया/गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर 11 अक्टूबर को बामपंथीयो का लखनऊ में हो रहा रैली को सफल बनाने के लिए जखनिया सहित गाजीपुर जिले से तकरीबन तीन सौ वामपंथी विभिन्न ट्रेनों से लखनऊ के लिए कूच करेंगे ।सिलसिले में सीपी एम जिला सचिव विजय बहादुर सिंह ने कहा कि बामपंथी जनवादी दलों द्वारा सविधान लोकतंत्र बचाओ, मंहगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध और किसानों मजदूरों छात्रों महिलाओं से छूट लूट नफरत की विरुद्ध आवाज बुलंद करेगे।तीन सौ से ज्यादा वामपंथी दल लखनऊ कूच करेंगे ।उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है लगातार बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध तो वही किसानों के तीन कृषि कानून वापस नही लिया। म बिजली दर सहित तमाम योजनाएं चलाकर गरीब को गरीब कर अमीरों का अमीर कर दी।उन्होंने ने कहा कि सूबे की सरकार में नफरत फैलाकर वाह वाही लूटी गई जबकि धरातल पर गरीबों को दो जून का रोटी प्राप्त करने में पसीने छूट जाते हैं।इस मौके पर सीपीएम जिला कमेटी सदस्य आर. एम.राय,सीताराम यादव,अफजल,योगेंद्र यादव,वीरेंद्र गौतम, रामदर्श यादव, मारकंडे प्रसाद,एस के राय,नसरुद्दीन, मयन श्रीवास्तव,माकपा वरिष्ठ नेता राव वीरेंद्र ,शीला देवी,विनोद यादव, रामअवध,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







Comments