प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को!...डीएम और चेयरपर्सन ने दिया चेक और एलपीजी सिलेंडर
- alpayuexpress
- Nov 11, 2023
- 4 min read
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को!...डीएम और चेयरपर्सन ने दिया चेक और एलपीजी सिलेंडर

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण माह नवम्बर, दिसम्बर 2023 तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2024 से मार्च, 2024 तक 2 निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल दिये जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन सभागार, लखनऊ में निःशुल्क सिलेण्डर से सम्बन्धित कार्यक्रम का उद्बोधन प्रदेश के सभी जनपदों के लिए किया गया। जनपद-गाजीपुर में शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल दिये जाने के कार्यक्रम का उद्बोधन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जिला पंचायत मीटिंग हाल में कराया गया। उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा की गयी। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा), ऑयल कम्पनियों के जिला समन्वयक, अरूण कुमार व आई0ओ0सी0 के सेल्स आफिसर, जिला उज्ज्वला कमेटी के नामित सदस्य ओमप्रकाश राय, अवधेश राजभर एवं जिला पूर्ति कार्यालय, गाजीपुर के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधोहस्ताक्षरी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को बुके देकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री के उद्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया। मुख्यमंत्री के उद्बोधन समाप्ति के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा 10 लाभार्थियों को डमी चेक का वितरण किया गया। चेक वितरण के पश्चात् मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी द्वारा सम्बोधित किया गया और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला गया। जनपद में कुल 66 घरेलू गैस एजेंसियॉ कार्यरत हैं। इन एजेंसियों के उज्ज्वला योजना के कुल 2,92,247 लाभार्थी हैं, जिसमें से ए0सी0टी0सी0 (आधार आधारित नकद अंतरण) के कुल 2,77,974 लाभार्थी हैं।
1 अगस्त, 2023 को बी0सी0टी0सी0 के कुल 36,285 लाभार्थी थे, जिसमें से 22,012 लाभार्थियों का अभियान चलाकर आधार सत्यापन कराकर उनके बैंक खाते को आधार से लिंक करा दिया गया है और ये लाभार्थी ए0सी0टी0सी0 की श्रेणी में आ गये हैं। इस प्रकार अब वर्तमान में बी0सी0टी0सी (बैंक कैश ट्रांसफर कम्प्लाइंट) के कुल 14,273 लाभार्थी अवषेश हैं, जिनको बैंकों में आधार सत्यापन कराकर एन0पी0सी0आई0 मैप कराना है। इस योजना के अन्तर्गत ऐसे ए0सी0टी0सी0 लाभार्थी, जिनके बैक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे एवं जिनके द्वारा सम्बन्धित गैस एजेंसी पर जाकर अपना ई-केवाईसी पूर्ण करा लिया होगा, वही इस योजना हेतु सर्वप्रथम पात्र होंगे। जनपद में ऐसे लाभार्थियों की संख्या कुल 95,731 है, जिनको प्रथम चरण में निःशुल्क रिफिल वितरण का लाभ मिलेगा। इस योजना के अन्तर्गत निर्गत होने वाले डी0बी0सी0 (लाभार्थी को दिये गये दूसरे सिलेण्डर कनेक्षन) पर निःषुल्क सिलेण्डर रिफिल लागू नहीं होगी। ऑयल कम्पनियों द्वारा जनपद में 1555 उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारियों को वर्तमान में 05 किग्रा का सिलेण्डर निर्गत किया गया है, उनको उनकी मॉग पर 14.2 किग्रा के सिलेण्डरों में परिवर्तित किये जाने का विकल्प ऑयल कम्पनी के स्तर से दिया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत मात्र 14.2 किग्रा0 के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःषुल्क सिलेण्डरों की सुविधा अनुमन्य होगी। इस योजना के अन्तर्गत सर्वप्रथम उपभोक्ता अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके उपरान्त सब्सिडी की धनराषि उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल वितरण कम्पनी द्वारा अंतरित की जायेगी। जनपद में प्रति भरे सिलेण्डर का मूल्य लगभग 975/-रूपया है, जिसमें भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी 363.33 रू0 है एवं राज्य की सब्सिडी 611.67 रू0 है।
ऑयल कम्पनियों द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी तथा राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का अन्तरण लाभार्थियों के खाते में पृथक-पृथक किया जायेगा। उज्ज्वला योजनान्तर्गत आच्छादित अवषेष लाभार्थियों के जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जायेंगे एवं उनका विवरण गैस एजेंसी पर ई-केवाईसी के माध्यम से पूर्ण होता जायेगा, उसी क्रम में उन्हें इस योजनान्तर्गत आच्छादित किया जायेगा। इस हेतु जिन ए0सी0टी0सी0/ बी0सी0टी0सी लाभार्थियों का अभी तक आधार प्रमाणीकरण सत्यापन नहीं हो पाया है एवं ई-केवाईसी नहीं करायी गयी है। ऐसे लाभार्थियों को ऑयल कम्पनियों द्वारा उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सूचना प्रसारित की जा रही है। गैस एजेंसियों द्वारा भी दूरभाष से उन्हें सूचित करते हुए ई-केवाईसी कराने हेतु बुलाया जा रहा है। इस प्रकार अभियान चलाकर आधार प्रमाणन एवं ई-केवाईसी कराया जा रहा है, जिसमें प्रषासन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। सभी एजेन्सी संचालकों के पास पर्याप्त संख्या में डिवाईसे (मशीने) उपलब्ध है और लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए सप्ताह में सातों दिन एजेन्सी पर वर्किग-डे कर दिया गया है, जिससे जैसे ही उज्ज्वला योजना का लाभार्थी एजेन्सी कार्यालय पर आये उसका उज्ज्वला योजना का कनेक्शन का के0वाई0सी0 अपडेट करा दिया जाय और उसका आधार सत्यापित कराकर उसके बैक खाते से जुड़वा दिया जाये। ऑयल कम्पनियों द्वारा आधार प्रमाणन हेतु एप्प विकसित किये जाने की कार्यवाही 02 दिन के अन्दर पूर्ण की जाय। एप्प विकसित होने पर उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर पर भी एप्प डाउनलोड कराते हुए आधार प्रमाणन का कार्य शीघ्र सुनिश्चित किया जाय।एतद्द्वारा द्वारा जनपद के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को जनहित में सूचित किया जाता है कि जिनका आधार कार्ड उनके बैक खाते से सत्यापित हो और लिंक हो ऐसे लाभार्थी प्रथम चरण में माह नवम्बर, 2023 से दिसम्बर, 2023 तक उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत घरेलू गैस की बुकिंग कराते हुए नगद धनराशि देकर गैस सिलेण्डर प्राप्त करें, जिन उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों के अभी तक आधार प्रमाणित न हो वे तत्काल एजेन्सी से सम्पर्क कर अपने आधार प्रमाणित (ई-केवाईसी) करा लें और जिन लाभार्थियों से बैक खाते आधार से लिंक नहीं है, वे अपने सम्बन्धित बैक से सम्पर्क कर अपने बैक खाते को आधार से लिंक करा ले।
लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा होने पर आई0ओ0सी0 के लाभार्थी मो0नं0 7985623451 एवं बी0पी0सी0 के लाभार्थी मो0नं0 9756200246 तथा एच0पी0सी के लाभार्थी मो0नं0 8882376414 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधार करायें।







Comments