पुलिस ने की घेराबंदी!....चोरी की मोनो ब्लॉक मोटर और एक पंप सेट मशीन के साथ तीन चोर हुवे गिरफ्तार।
- alpayuexpress
- Nov 3, 2023
- 1 min read
पुलिस ने की घेराबंदी!....चोरी की मोनो ब्लॉक मोटर और एक पंप सेट मशीन के साथ तीन चोर हुवे गिरफ्तार।

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत नियांव पुलिया के पास चोरी की मोनो ब्लॉक मोटर और एक पंप सेट मशीन के साथ तीन चोर को बिरनो पुलिस ने किया गिरफ्तार। बुधवार की रात्रि में भड़सर पुलिस चौकी प्रभारी श्वेता कुमारी हमराहियों के साथ गस्त में थी तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि मरदह क्षेत्र के पंसेरवा से चोरी मोनोब्लॉक मोटर और पंपसेट मशीन को लेकर तीन युवक एक मोटर साइकिल पर लेकर बेचने के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गए चोरों की पहचान सरवन राजभर पुत्र वीरेंद्र राजभर निवासी पांडेपुर थाना बिरनो और बाल अपचारि राजेश और राम भवन राजभर को बाल सुधार गृह भेजा गया है। इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि चोरी की घटना में संयुक्त तीन की गिरफ्तारी हुई है अन्य पर भी बहुत जल्द कार्यवाही की जाएगी।







Comments