पुलिस के छूट गए पसीने!...गाजीपुर आजमगढ़ राजमार्ग पर लगा लम्बा जाम
- alpayuexpress
- Oct 24, 2023
- 1 min read
पुलिस के छूट गए पसीने!...गाजीपुर आजमगढ़ राजमार्ग पर लगा लम्बा जाम

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
जखनिया गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाजीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर स्थित जलालाबाद शहीद चौक के पास सड़क निर्माण को लेकर सड़क पर जहां पर गिट्टी बिछाई गई है साथ ही विजयादशमी त्यौहार को लेकर लोगों का आवागमन पहले से ज्यादा हो रही है ।जिसके चलते आज दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक लंबी जाम का लोगों का सामना करना पड़ा ।बहुत से लोगों का फोर व्हीलर वाहन गिट्टी की वजह से फस गई काफी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया ।जाम का आलम यह रहा कि शहीद चौक से चारों तरफ आधा किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई ।बहुत से लोग वहां से उतर कर पैदा ही अपने मंजिल तक जाना मुनासिब समझा ।इसको लेकर जलालाबाद चौकी प्रभारी रितेश द्विवेदी संहिता कांस्टेबलों में काफी मशक्कत के बाद जाम से निजात दिला पाए।







Comments