पुल के दरार में मिला लावारिस नवजात शिशु का शव!... सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर
- alpayuexpress
- Nov 4, 2023
- 1 min read
पुल के दरार में मिला लावारिस नवजात शिशु का शव!... सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुडकुंडा थाना क्षेत्र के नसरतपुर धीरजी गांव के पास स्थित रामसिंहपुर सिखड़ी मगई पुल सड़क के दरार में एक नवजात शिशु का शव मिलने से आज दोपहर 2:00 बजे राजगीरों ने देखा तो सनसनी फैल गई ।मौके पर पुलिस उपाधीक्षक शेखर सिंगर ने पहुंचकर तत्काल कोतवाल को निर्देशित किया और शव को पीएम के लिए भेजा । मालूम हो कि आज 2:00 बजे दोपहर में राहगीरों का आवागमन के दौरान कुछ राहगीरों ने शव को देखा तो तत्काल अन्य लोगों को सूचना दी ।मौके पर सैकड़ो के भीड़ इकट्ठा हो गई ।जिसमें नवजात बच्चे का शव पूरी तरह से चींटी लग गई थी जिससे उसकी मौत हो चुकी थी ।उपस्थित लोगों ने ऐसे कृत्य को लेकर जमकर निंदा करते हुए कहा कि शिशु को साफ जगह रख दिया होता तो बहुत से ऐसे लोग है जिनकी गोद सुनी है। वह बच्चे को गोद ले सकती थे लेकिन सड़क के दरार में रखने से बच्चों की मौत हो चुकी थी ।पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर ने बताया कि नवजात के शव को पीएम के लिए भेजा गया है आगे कार्रवाई जल्द की जाएगी।







Comments