पीडिवीएम जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने किया!..बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा,की बाढ़ पीड़तों से भेंट
- alpayuexpress
- 6 days ago
- 1 min read
पीडिवीएम जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने किया!..बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा,की बाढ़ पीड़तों से भेंट

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
अगस्त बुधवार 6-8-2025
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ एवं यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने आज करण्डा ब्लॉक के दीनापुर गद्दोगाड़ा बड़हरिया शेरपुर तुलसीपुर रफीपुर मोहबलपुर सोननपुर सहित दर्जनों गांवों का दौरा करके बाढ़ पीड़तों से भेंट करके मदद किया जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने प्रबुद्धजनों व सभी सामाजिक संघठन व मठ मन्दिर और सभी दल से गुहार की है कि प्रशासन के साथ साथ खुद एक कदम पीड़ितो की मददगार में आगे बढ़ाए जो सम्भव मददत हो जरूर करें जिलाध्यक्ष ने कहाँ की नर सेवा नारायण सेवा है गाजीपुर जनपद में सभी बिरादरी के संगठन है व सभी मठ मंदिर में सेवा भाव से भंडारा करने वाले सदस्य भी इस लिए सभी सदस्य बच्चों के लिए दूध , बिस्किट, पूड़ी सब्जी की अगर बेवस्था करेगे तो बहुत बड़ी राहत होगी गाजीपुर के सभी भंडारा लगाने वाले संघठन भी आगे आये और मानव व पशु का जीवन के संकट में सहयोग करे इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जिलापंचायत सदस्य सूरज राम बिन्द बलिस्टर यादव , पूर्व प्रधान जमुना बिन्द , विस्वास यादव आदि लोग थे
댓글