पत्रकार बनना इतना आसान नहीं!...पत्रपत्रकार बनना इतना आसान नहीं!...पत्रकारिता सच्चाई व निर्भिकता का कार्य है-उमेश चंद्र राष्ट्रीय अध्यक्ष
- alpayuexpress
- Oct 6
- 2 min read
पत्रकार बनना इतना आसान नहीं!...पत्रपत्रकार बनना इतना आसान नहीं!...पत्रकारिता सच्चाई व निर्भिकता का कार्य है-उमेश चंद्र राष्ट्रीय अध्यक्ष

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
अक्टूबर सोमवार 6-10-2025
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भारतीय पत्रकार संघ का 25वां जिला सम्मेलन नगर के डीएवी इंटर कालेज में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार बनना इतना आसान नहीं है, पत्रकारिता सत्यता, ईमानदारी, व निष्पक्षता का कार्य है। जिला कोषाध्यक्ष रामजन्म कुशवाहा ने कहा कि पत्रकार बनना आसान है लेकिन इसकी जिम्मेदारी निभाना बहुत कठिन है। बलिया के जिला अध्यक्ष व पूर्वांचल प्रभारी संजय पांडेय ने कहा कि हमें कभी भी टारगेट पत्रकारिता नहीं करनी चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उमेश चंद्र द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि आदित्य प्रकाश आर्य, प्रवीण कुमार मौर्य, रमेश चंद्र पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि आदित्य प्रकाश आर्य ने कहा कि चाहे जो भी कार्य करें सच्चाई को कभी न छोड़ें, हमें जो मानव जीवन मिला है वह अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने के लिए मिला है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुपम आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि हमें पत्रकारिता कभी जीवन यापन के लिए नहीं करना चाहिए, क्योंकि जब हम पत्रकारिता जीवन यापन के लिए करेंगे तो अपने काम के साथ ईमानदारी व निष्पक्षता नहीं कर पाएंगे। इसमें मऊ आजमगढ़, बलिया व गाजीपुर के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान गाजीपुर जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार को प्रदेश संगठन मंत्री, अनुराग श्रीवास्तव को प्रदेश संयुक्त मंत्री, जयप्रकाश प्रजापति को जिला अध्यक्ष मऊ, मनोज कुमार गुप्ता को जिला अध्यक्ष गाजीपुर सर्व सम्मति से चुना गया।
मौके पर दिवाकर यादव, ललित मोहन बिंद, श्रीमन नारायण उपाध्याय, अंगद कुमार, उमाकांत विश्वकर्मा, करूणेश पांडेय, श्वेतांशु ओझा, विनोद सोनी, असलम खान, योगेंद्र सिंह यादव, सुभाष कुमार, अरविंद कुमार आदि शामिल रहे। अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री युसुफ सिद्दीकी व संचालन संजय पांडेय ने किया।







Comments