पंचायत सहायकों ने!..क्रॉप सर्वे कार्य न करने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
- alpayuexpress
- 3 days ago
- 2 min read
पंचायत सहायकों ने!..क्रॉप सर्वे कार्य न करने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
अगस्त बुधवार 27-8-2025
गाज़ीपुर:- खबर ग़ाज़ीपुर जिले से है जहां पर आज दिनांक 27 सितंबर 2025 को गाज़ीपुर जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आए पंचायत सहायकों ने संगठित होकर पंचायत सहायक कल्याण समिति गाज़ीपुर के बैनर तले जिला मुख्यालय पर जोरदार तरीके से अपनी आवाज़ बुलंद की। पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे कार्य न करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी महोदय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर पंचायत सहायक संघ गाज़ीपुर के जिला अध्यक्ष भीम प्रजापति, जिला महामंत्री पीयूष श्रीवास्तव, जिला सचिव अभिषेक सिंह, जिला संगठन मंत्री मुलायम यादव, राहुल गौतम, अमरनाथ जी समेत दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्षों में शुभम राय (भांवरकोल), वीरेंद्र गुप्ता (कासिमाबाद), रविंद्र यादव (रेवतीपुर), आलोक जी (मनिहारी), आशीष रंजन (सैदपुर) तथा ब्लॉक मंत्री गोलू खरवार सहित पंचायत सहायक विजय कुमार, शैलेश प्रजापति, संतोष गुप्ता, राज कमल, मुकेश कुमार, दीपक और बड़ी संख्या में महिला पंचायत सहायक भी शामिल हुईं।
ज्ञापन सौंपने के बाद जिलाधिकारी महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस विषय पर शासन को शीघ्र अवगत कराया जाएगा ताकि उचित निर्णय लिया जा सके। वहीं, जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय ने भी पंचायत सहायकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपका यह ज्ञापन निदेशालय को भेजा जाएगा और वहां से जो दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, उसी अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
पंचायत सहायकों का कहना है कि पहले से ही उन पर कई तरह के अतिरिक्त कार्यों का बोझ डाला जा चुका है, ऐसे में क्रॉप सर्वे जैसे तकनीकी कार्य कराना उनके अधिकार क्षेत्र और सामर्थ्य से बाहर है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों पंचायत सहायकों की उपस्थिति ने इस आंदोलन को मजबूती प्रदान की। पूरे परिसर में "पंचायत सहायकों की एकता ज़िंदाबाद" और "क्रॉप सर्वे कार्य बंद करो" जैसे नारे गूंजते रहे। इस ज्ञापन के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शासन स्तर पर पंचायत सहायकों की इस सामूहिक आवाज़ को किस रूप में सुना और माना जाता है।
Comments