पंचायत भवन से लाखों रुपए के चोरी का खुल गया राज!...पंचायत सहायक की मदद से दो चोर हुए गिरफ्तार और लाख
- alpayuexpress
- Oct 30, 2023
- 1 min read
पंचायत भवन से लाखों रुपए के चोरी का खुल गया राज!...पंचायत सहायक की मदद से दो चोर हुए गिरफ्तार और लाखों का सामान हुआ बरामद

रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद स्थानीय पुलिस कोतवाली क्षेत्र के चवारा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन से पूर्व में किए गए कंप्यूटर सहित लाखों रुपए के समान को पंचायत सहायक की मदद से बरामद करने में सफल रही। पुलिस पकड़े गए चोरी के समान के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के चवरा ग्राम पंचायत भवन से 19 जनवरी की देर रात में पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें रखा इनवर्टर एक ,बैटरी दो बारह बोल्ट, इनवर्टर एक ,कीबोर्ड एक, माउस और मॉनिटर एक, सीपीयू एक चोरी चला गया था इस संबंध में पुलिस के पास कोई प्राथमिक की दर्ज नहीं कराई गई थी ।इस चोरी के बाद पंचायत भवन पर तैनात सहायक रामवचन बिंद चोरी गए सामानों की जानकारी करने में लगातार प्रयास कर रहा था । 28 अक्टूबर की रात उसे जानकारी मिली की गांव के अशोक राजभर और नवीन राजभर चोरी किए गए सामानों को कहीं बेचने के लिए ले जा रहे हैं। इस सूचना पर रामबचन बिंद ग्रामीणों की मदद से दोनों को सामान सहित पकड़ लिया।और थाने लाकर सामान बरामद कराते हुए दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस राम बच्चन बिंद के तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर सभी सामान बरामद करते हुए अशोक राजभर और नवीन राजभर को संबंधित मामले में जेल भेज दिया



Comments