नहीं हुई थाने पर सुनवाई!...पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी दरबार
- alpayuexpress
- Oct 6
- 2 min read
नहीं हुई थाने पर सुनवाई!...पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी दरबार

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
अक्टूबर सोमवार 6-10-2025
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर आज दिन सोमवार को एक परिवार पहुंचा पुलिस अधीक्षक दरबार में जहां पुलिस प्रशासन सहित गांव के कुछ लोगों पर मारपीट का बड़ा आरोप लगाया। आपको बता दें कि। थाना रामपुर माझा क्षेत्र के रामपुर माझा गांव में कुछ लोगों द्वारा एक गरीब परिवार के घर का दिवाला गिरा दिया गया है और उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया। पीड़िता मुरारी देवी पत्नी अशोक खरवार ने यह आरोप लगाया है कि पहले भी कई बार उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
मुरारी देवी ने बताया कि जब उन्होंने इस घटना की सूचना थाना रामपुर माझा पुलिस को दी और प्रार्थना पत्र दिया, तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। उल्टा पुलिस ने पीड़िता के दोनों पुत्रों बुद्धू खरवार और दीपू खरवार का चालान कर दिया, जिससे परिवार बेहद आहत है।
वहीं पीड़िता के अनुसार गांव के ही रहने वाले, शैलेंद्र सिंह पुत्र झूलन सिंह, बलवंत सिंह पुत्र रामाज्ञा सिंह, तेज बहादुर सिंह पुत्र अज्ञात और सुनील यादव पुत्र हरिनाथ यादव ने उनके घर पर हमला किया, दीवार गिराई और जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज की।
वहीं न्याय की आस में मुरारी देवी ने अब पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, परिवार को सुरक्षा दी जाए और उनकी जमीन व मकान की रक्षा सुनिश्चित की जाए। वहीं इस मामले में रामपुर माझा थानाध्यक्ष बिन्द कुमार ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में है फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए कहां गया है। वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष ने बताया कि विपक्षी के द्वारा लगाया गया जो आरोप है वह बिल्कुल निराधार है पुलिस प्रशासन ने खुद ही दीवाल जोड़ने से मना किया था।







Comments