तमंचे के सौख ने पहुंचा दिया जेल,ऐसे खुला राज!...अवैध तमंचा रखने के शौकीन नाबालिक किशोर को पुलिस ने ग
- alpayuexpress
- Oct 29, 2023
- 1 min read
तमंचे के सौख ने पहुंचा दिया जेल,ऐसे खुला राज!...अवैध तमंचा रखने के शौकीन नाबालिक किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुडकुड़ा कोतवाली अंतर्गत सेमऊर गांव के अपने दोस्त के तमंचे का फोटो मोबाइल में रखना युवक को उसे वक्त महगा पड़ गया ।जब किसी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी की एक युवक के मोबाइल में तमंचा के साथ फोटो शूट किया तस्वीर है । पुलिस युवक की तलाश काफी दिनों से कर रहे थे तभी 25 अक्टूबर को सूचना मिली कि युवक गांव में मौजूद है। तत्काल कोतवाली के चार कांस्टेबलों ने युवक की पीछा करने लगे युवक बाइक से भागने लगा ,कुछ दूर पर जाकर बाइक सहित युवक गिर गया जिसे गंभीर चोटे आ गई। पुलिस ने युवक को पड़कर थाने लाई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलहम पट्टी करने के बाद युवक से फोटो खींचने और तमंचा के बारे में पूछताछ की इसके बाद पुलिस ने युवक के निशान देही पर 26 अक्टूबर की रात एक नाबालिक किशोर को घर से 10:00 बजे रात को युवक को गिरफ्तार करने के बाद घर के खाट के नीचे जमीन में दफनाई हुई 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ ।जिसको पुलिस ने 28 अक्टूबर को अग्रिम कार्रवाई करते हुए नाबालिक किशोर को बल सुधार गृह भेजा। कोतवाल तारावती ने कहा कि किशोर को गिरफ्तार करते हुए उसे पर कार्रवाई की गई और उसकी बाल सुधार गृह भेजा गया।







Comments