ट्रस्ट बनाकर लूटने का कार्य को बंद करे धरातल पर दिखाए विकास:-चंद्रमा वनवासी आंदोलन मंच गरीब पार्टी क
- alpayuexpress
- Nov 16, 2023
- 2 min read
ट्रस्ट बनाकर लूटने का कार्य को बंद करे धरातल पर दिखाए विकास:-चंद्रमा वनवासी आंदोलन मंच गरीब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के सिसवार बनवासी बस्ती में आज बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि छागुर प्रसाद मौर्य बामसेफ राष्ट्रीय किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ने सर्वप्रथम बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हैं कहा कि बिरसा मुंडा की बलिदान को कभी भी जनजाति के लोग नहीं भुला पाएंगे ।उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के समय जनजाति के हर हक अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए तमाम आंदोलन में भाग लिया ।उनका विचार था कि जल ,जंगल , जमीन बचाएं और अपनी संस्कृति मर्यादा को बचाए। जनजाति के लोगों को इकट्ठा करने के लिए उन्होंने ,,रानी का राज नहीं, जनजाति का साम्राज्य चाहिए,, का नारे लगाए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके बताए हुए मार्गों पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए ।हर लोगों को जय मूलनिवासी उद्बोधन करना चाहिए। उन्होंने का कहा कि अपने बच्चों को स्कूल भेज अगर पुस्तक ,कलम की जरूरत होगी हम देगे। चंद्रमा बनवासी आंदोलन मंच गरीब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमा वनवासी ने कहा कि जनजाति समाज के लिए तमाम लोग ट्रस्ट बनाकर लूटने का कार्य किया आज भी बनवासी समाज के लोग किसी तरह अपनी जीविका चला रहे हैं। बहुत से ऐसे परिवार है जो शिक्षा से कोसों दूर है ।ऐसे समाज को सर्वप्रथम शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए ।इस मौके पर मुन्नीलाल बनवासी ,रामदुलार राम, विनोद बनवासी रामवर्ड राम रामलाल राम, दशरथ भारती, वीर दयाल राव ,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रमा बनवासी और संचालन मुनीलाल बनवासी ने किया।







Comments