जिला पंचायत सभागार में!...जिला जज ने निबन्ध एवं चित्रकला प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर किया सम्
- alpayuexpress
- Oct 9, 2023
- 1 min read
जिला पंचायत सभागार में!...जिला जज ने निबन्ध एवं चित्रकला प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर किया सम्मानित

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा निर्देश पर स्वच्छता जागरूकता अभियान 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 के अन्तर्गत निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक स्तर, माध्यमिक स्तर एवं उच्च स्तर के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने हेतु सोमवार को जिला पंचायत सभागार में एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जनपद न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश तिवारी, अपर जनपद न्यायाधीश संजय कुमार यादव प्रथम, शरद कुमार चौधरी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं दीपेन्द्र कुमार गुप्ता पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, ए0डी0एम अरूण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्ष अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी एवं अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।

समारोह का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने स्वच्छता को अपनाने, ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करने की शिक्षा दी। इस अवसर पर जनपद न्यायालय के उत्कृष्ट सफाई कर्मी राजेश कुमार रावत को जनपद न्यायाधीश द्वारा पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
Comments