जनपद ईट समिति के नेतृत्व में!...वार्षिक सम्मेलन का किया गया आयोजन
- alpayuexpress
- 2 days ago
- 2 min read
जनपद ईट समिति के नेतृत्व में!...वार्षिक सम्मेलन का किया गया आयोजन

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
नवम्बर सोमवार 10-11-2025
गाज़ीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां केंद्र सरकार के द्वारा भले ही पिछले दिनों जीएसटी के दो स्लैब करने का दावा किया जा रहा है जिसमें 5% और 18% है वही ईट भट्टों पर आज भी 6% और 12% जीएसटी का भुगतान करना पड़ रहा है इसके अलावा भी कई तरह की ईट भट्ठा चलाने में समस्याएं आ रही है इसी को लेकर आज ईट भट्ठा समिति के द्वारा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें जीएसटी से संबंधित अधिकारी भी शामिल हुए और भट्ठा संचालकों के समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण के उपाय भी बताए।
केंद्र सरकार के द्वारा भले ही जीएसटी के स्लैब में कमी करने का दवा किया जा रहा है लेकिन इसका असर ईट भट्ठा उद्योग पर नहीं दिख रहा है क्योंकि आज के समय में लोगों को अपने सपनों का आशियाना बनाने के लिए ईट की खरीदारी करनी पड़ रही है लेकिन ईट के दाम में कोई कमी नहीं हुई इन्हीं सब समस्याओं को लेकर ईट भट्ठा समिति के द्वारा आज वार्षिक सम्मेलन के मध्य कई समस्याएं उठाई गई इसी को लेकर ईट भट्ठा समिति के महामंत्री रजनीकांत राय ने बताया कि जिला पंचायत के द्वारा ईट भट्ठा संचालक करने के लिए अवैध रूप से डिमांड किया जा रहा है इसके अलावा जीएसटी को लेकर मंत्री सुरेश खन्ना और जीएसटी कमिश्नर और प्रमुख सचिव से संगठन के माध्यम से वार्ता भी किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार कह रही है कि 12% का स्लैब हटा दिया गया है लेकिन आज भी ईट भट्टों पर 12% का स्लैब लागू है।
वहीं बैठक में शामिल जीएसटी के सहायक आयुक्त प्रभात कुमार ने बताया कि यूपी सरकार सेक्शन 17 के अंतर्गत बहुत सारे ईट भट्ट जो टैक्स नहीं दिया करते थे उनका सर्वे करने का निर्देश हुआ है ताकि पता चल सकेगा कि किस भट्टे पर कितना कोयला आ रहा है और जिससे वह ईट बना रहे हैं क्योंकि इन्हीं भट्टे वालों का ही यह शिकायत रहती थी कि कुछ लोग टैक्स दे रहे हैं और कुछ लोग नहीं दे रहे हैं तो अब आगे की कार्रवाई में इन लोगों की यह समस्या दूर हो जाएगी इस दौरान उन्होंने भी स्वीकार किया 6% और 12% का जीएसटी लग रहा है इसमें पर लेकर उनका यह कहना था कि जीएसटी काउंसिल ने ईट भत्तों को अभी अलग रखा है इसलिए इनके स्लैब में कोई तब्दीली नहीं हुई है।









Comments