जनजातीय गौरव दिवस!...बिरसा मुंडा ने आदिवासी समुदाय को नयी पहचान दिलाई:-आनंन्द राय मुन्ना
- alpayuexpress
- Nov 16, 2023
- 1 min read
जनजातीय गौरव दिवस!...बिरसा मुंडा ने आदिवासी समुदाय को नयी पहचान दिलाई:-आनंन्द राय मुन्ना

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर महान सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। स्थानीय भांवरकोल ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर भाजपा नेता आनंन्द राय मुन्ना ने कहा कि भगवान के रूप में जानने वाले बिरसा मुंडा आजीवन बनभूमि के साथ साथ सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा की।वे अपने साथियों के साथ अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी शहादत दी। उनकी शहादत के ही परिणाम स्वरूप देश के बिभिन्न हिस्सों में रह रहे आदिवासी समुदाय ने अंग्रेज़ी हूकूमत को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के बिरूद्ध जनजाति समाज का अपना ब्याप्त एवं विशाल योगदान रहा है। उन्होंने आदिवासी समुदाय के संघर्ष को नहीं पहचान दिलाई। इस मौके पर खंड बिकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि अंग्रेजों को सबसे पहले पा़रम्भिक एवं शसक्त चुनौती आदिवासी समाज से मिलनी शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के अनुरूप जनजातीय समाज फिर से स्थापित करने के लिए आज हमें संकल्पित होना पड़ेगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत सूर्यभान राय राय ने कहा कि 1857 के प़थम स्वतंत्रता आंदोलन की कुंद पड़ी धार को बिरसा मुंडा के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन को नई धार मिली। इस मौके पर एडीओ सह0 कन्हैया लाल मौर्य, रतन कुमार सहित सभी सचिव तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।







Comments