घर को रोशन करता हैं मिट्टी का दीया!...वतन की मिट्टी के दीपक में भारतीयता की खुशबू की महक:-प्रमोद वर्
- alpayuexpress
- Nov 12, 2023
- 2 min read
घर को रोशन करता हैं मिट्टी का दीया!...वतन की मिट्टी के दीपक में भारतीयता की खुशबू की महक:-प्रमोद वर्मा(भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष)

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में दीपावली पर मिट्टी के दिये जलाने के प्रति लोगो से अपील किया गया और वोकल फॉर लोकल के प्रति जागरूक किया गया। उक्त अवसर पर प्रमोद वर्मा ने कहा दिवाली में प्रत्येक घर में मिट्टी के दीयें जलाने की परंपरा है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के पश्चात जब वापस अयोध्या लौटे थे तो अयोध्यावासियों ने उनका स्वागत लाखों दीप जलाकर किया था। यह परंपरा आज भी कायम है। आजकल सेंसर लाइटों का जमाना है, इसके बावजूद मिट्टी के दीयों की चमक कम नहीं है। यह भारतीय परंपरा के अनुरूप है। मिट्टी के दीयें सबसे शुद्ध होते है। इनसे किसी तरह का प्रदूषण भी नहीं फैलाता। सबसे बड़ी बात यह है कि ये भारतीयता की खुशबू से भरपूर हैं। यदि आप भी अपने घर को रोशन करना चाहते हैं, तो मिट्टी के दीयों से बढ़कर कोई चीज नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल की पहल से दीयों का कारोबार करने वाले हुनरमंद लोगों में इस बार उम्मीद की नई किरण जगी है। मिट्टी के दीयों का आज भी कोई जवाब नहीं हैं। वैसे भी मिट्टी के दीयों को सबसे शुद्ध माना जाता है। और त्योहार की परंपरा के अनुरूप मिट्टी के दीये ही सर्वमान्य हैं। मिट्टी के दिये जलाने से परम्परा भी कायम रहती हैं और परम्परागत व्यापार करने वालो लोगो की रोजी रोटी भी चलती रहती है। वर्मा ने ऐसे लोगो को पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ने की अपील भी किया जिससे वो नई तकनीक सिख सके और और अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें, सरकार बहुत ही कम दर पर बिना गारन्टी 3लाख तक कि सहायता राशि भी प्रदान कर रही है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, महामंत्री धर्मवीर भारद्वाज, अशोक गुप्ता, अभय सिंह, विक्की शर्मा, संजीव त्रिपाठी, प्रशांत सिंह, अजय विक्रम सिंह, अरविंद प्रजापति, अजय प्रधान, दिनेश यादव, शिवशंकर चौहान सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।







Comments