⭕गाज़ीपुर मेडिकल कॉलेज में लगा!...15.45 करोड़ का हाई-टेक एमआरआई मशीन,पावर ग्रिड ने बदली तस्वीर
- alpayuexpress
- 47 minutes ago
- 2 min read
‼️अब नहीं जाना पड़ेगा वाराणसी‼️
⭕गाज़ीपुर मेडिकल कॉलेज में लगा!...15.45 करोड़ का हाई-टेक एमआरआई मशीन,पावर ग्रिड ने बदली तस्वीर

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
नवम्बर गुरुवार 20-11-2025
ग़ाज़ीपुर:-खबर गाजीपुर से है जहां गाज़ीपुर जनपद के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और गर्व का क्षण बन गया। मेडिकल कॉलेज गाज़ीपुर में अत्याधुनिक एमआरआई मशीन का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। यह आधुनिक सुविधा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की गई है। इसके साथ ही खून जांच की अन्य आधुनिक मशीनें भी लगाई गईं, जिससे कुल परियोजना की लागत 15.45 करोड़ रुपये तक पहुँची।वाराणसी से आए पावर ग्रिड के वरिष्ठ अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा को जनता को समर्पित किया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. आनंद मिश्र, उप प्रधानाचार्य डॉ. निरज पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह, चिकित्सक और स्टाफ मौजूद रहे।पावर ग्रिड के कार्यकारी निदेशक श्री योगेश कुमार दीक्षित ने कहा पावर ग्रिड समाज और स्वास्थ्य व्यवस्था के महत्व को अच्छी तरह समझता है और अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाता है। हमें गर्व है कि गाज़ीपुर की जनता को अत्याधुनिक एमआरआई सुविधा उपलब्ध कराने में हम सहयोग कर सके। अब लोगों को जांच के लिए दूर-दराज़ नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज में एमआरआई उपलब्ध होना एक बड़ी उपलब्धि है।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आनंद मिश्र ने कहा एमआरआई मशीन न होने के कारण मरीजों को वाराणसी सहित अन्य जिलों में जाना पड़ता था और कई तरह की कठिनाइयाँ आती थीं। इस मशीन की मांग हम वर्षों से कर रहे थे, और आज वह सपना पूरा हुआ है। यह सुविधा गाज़ीपुर की स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर साबित होगी। हम पावर ग्रिड के सभी अधिकारियों के आभारी हैं।एमआरआई मशीन लग जाने से अब गाज़ीपुर के लोगों को अन्य जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। मेडिकल कॉलेज में ही सभी एमआरआई जांचें पारदर्शी दरों पर उपलब्ध कराई जाएँगी, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।गाज़ीपुर के स्वास्थ्य क्षेत्र में यह कदम एक नई उम्मीद और बेहतर उपचार व्यवस्था की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है।









Comments