खेत में काम कर रहे!...एक वृद्ध की जहरीले सर्प के डंसने से हुई मौत
- alpayuexpress
- Sep 21, 2022
- 1 min read
सेवराई/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
खेत में काम कर रहे!...एक वृद्ध की जहरीले सर्प के डंसने से हुई मौत

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सेवराई/गाजीपुर। तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव में मंगलवार की देर शाम खेत में काम कर रहे एक वृद्ध जहरीले सर्प ने डंस लिया। इससे उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना से जहां मृतक के घर कोहराम मच गया। वहीं गांववासी शोक में डूब गए।
जानकारी अनुसार गोड़सरा गांव निवासी काशी चौहान का पुत्र रामबचन चौहान (65) मंगलवार की देर शाम अपने खेत में धान की फसल की सोहनी कर रहे थे। इसी दौरान किसी जहरीले सर्प ने डंस लिया। रामबचन को जैसे ही सर्पदंस का एहसास हुआ, उन्होंने इसकी जानकारी अगल-बगल काम कर रहे लोगो को दी। कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिवार के लोग अन्य लोगों के साथ आनन-फानन में उन्हें गहमर बकस बाबा स्थान के साथ ही अमवा की सताई ले गए, लेकिन उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।







Comments