एसपी ने किया खानपुर थाने का औचक निरीक्षण!..बैरक व थाने पर हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण दिया आवश्
- alpayuexpress
- Nov 5, 2023
- 1 min read
एसपी ने किया खानपुर थाने का औचक निरीक्षण!..बैरक व थाने पर हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण दिया आवश्यक दिशा निर्देश

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह आज शाम को थाना खानपुर पहुंच कर औचक निरीक्षण किए ।उन्होंने कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस,बैरक तथा थाने पर हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि अपराध अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार हर थानों की पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहे ।रात में भी भ्रमण शील रहे। कहीं कोई संवेदनशील या अपराध में लिप्त व्यक्ति मिलता है तो उसकी जांच पड़ताल करने के बाद कानूनी कार्रवाई करें।







Comments