एक तरफ छठ पूजा की धूम!...तो वहीं दूसरी तरफ विश्व कप मैच का श्रद्धालु ले रहे थे आनंद
- alpayuexpress
- Nov 20, 2023
- 2 min read
एक तरफ छठ पूजा की धूम!...तो वहीं दूसरी तरफ विश्व कप मैच का श्रद्धालु ले रहे थे आनंद

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर छठ पूजा पर जहां हर ग्रामीण अंचल सहित शहरों में धूमधाम से मनाई जाती है वहीं विश्व कप मैच के भी धूम अब पोखरे पर श्रद्धालु देख पाएंगे।जी हा ऐसा ही नजारा है छठ महापर्व के पोखरे की है जहां प्रधान द्वारा साफ सफाई के अलावा गुब्बारा,झालर,लाईट , मैट से सजावट को गई है।जैसे ही मालूम हुई की विश्व कप मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच में होनी है और भारत ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तो कोई अधिकांश पोखरे पर एलईडी लगाकर श्रद्धालुओं को मैच का भी आनंद लेते हुए दिखाई देगा। ऐसा नजारा भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के अलीपुर मदरा प्रधान प्रतिनिधि सर्वा नंद उर्फ झुन्ना सिंह ने पोखरा का पूरा पर्यटक जैसा बना दिया है ।जहां पर चारों तरफ चार-चार की संख्या में एलईडी लगाई गई है।

वहीं पूरे पोखर के अगल-बगल मैच बिछाई गई है जहां पर श्रद्धालुओं को बाहर के धूल भी नहीं लगेगी। जखनिया गोविंद गांव में प्रधान नंदू गुप्ता ने अमृत सरोवर को बेहतर सजावट के साथ ही क्रिकेट मैच देखने के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई है साथ ही भक्ति कार्यक्रम का भी लोग आनंद उठाएंगे ।इसी तरह दुल्लहपुर चौहान मार्केट में पोखरे को भी उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया सहित व्यापारियों ने पोखरी को साफ सफाई के साथ ही सजावट की व्यवस्था की गई है। जहां पर आज देर शाम तक छठ मैया के श्रद्धालु डूबते हुए सूरज अर्घ्य देंगे। उसके अलावा जलालाबाद के पोखरी को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है तथा सदर विधायक जै किशुन साहू के परिवार डूबते हुए सूरज कुमार अर्ध देंगे तो वही सुबह उगते हुए सूरज को सदर विधायक जै किशुन साहू अर्ध देंगे ।इसी तरह तरह से ग्रामीण अंचलों में भी पोखर और नदी तालाब में धूमधाम से छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है ।शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर,एस ओ अशोक मिश्रा,कोतवाल तारावती, सतेन्द्र राय भी अपने हमराहियो के साथ भ्रमण कर रहे हैं।







Comments