आदर्श अंबेडकर विद्यालय में!...खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर,अतिथियों ने बच्चों की जमकर की तारीफ
- alpayuexpress
- Nov 12, 2024
- 1 min read
आदर्श अंबेडकर विद्यालय में!...खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर,अतिथियों ने बच्चों की जमकर की तारीफ

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
नवम्बर मंगलवार 12-11-2024
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनो ब्लॉक के ग्राम सभा कहोतरी में आदर्श अंबेडकर विद्यालय के प्रांगण में खेल कूद,प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें, प्राथमिक विद्यालय कहोतरी के बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग और उच्च प्राथमिक विद्यालय कहोतरी के बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग ने कूल ,24, बच्चों ने ,विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये।

वहीं आयोजित किए गए खेल कबड्डी ,लंबी दौड़, 50 मी 100 मी 200 मीटर 400 मी 600 मी तथा कुश्ती के साथ-साथ, अनेकों खेल प्रतियोगिता में शामिल रहा, वहीं लगभग पूरे दिन यह खेल प्रतियोगिता चलता रहा जिसमें सभी बच्चों ने अपना अपना हुनर दिखाने में माहिर नजर आए बच्चों के खेल ,कूद से सभी आए हुए अतिथियों ने जमकर तारीफ किए, वहीं खेल समापन के बाद ग्राम प्रधान मेवा यादव द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को, इनाम देकर सम्मानित किया गया।

इस खेल प्रतियोगिता का अध्यक्षता कर रहे रामहित, यादव प्रधानाध्यापक आदर्श अंबेडकर विद्यालय कहोतरी के तो वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेवा यादव ग्राम प्रधान ग्राम सभा कहोतरी एवं विशिष्ट अतिथि नथुनी राम क्षेत्र पंचायत सदस्य ,ओम प्रकाश राम, जयराम ,राम, नरेंद्र यादव, लल्लन राम,सहायक टीचर, , लोरीक राम, सहायक टीचर, छविनाथ, राम, सहायक टीचर, दिनेश कुमार ,प्रेमचंद अनीता यादव ,मनसा यादव ,सुदेश्वर राम ,हेमा साहू ,सत्येंद्र कुमार, सत्य प्रकाश ,यादव ,नंदलाल राम ,भगवान प्रजापति ,शैलेश, वीरेंद्र यादव ,सत्य प्रकाश , अनुज सिंन्हा,सुनील चौहान, सहित सैकड़ो सम्मानित लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन पीयूष कांत यादव ने किया।







Comments