आखिर इतना जल्दी स्थानांतरण क्यों ?!...खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम का गाजीपुर मुख्य विकास भवन में
- alpayuexpress
- Oct 27, 2023
- 1 min read
आखिर इतना जल्दी स्थानांतरण क्यों ?!...खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम का गाजीपुर मुख्य विकास भवन में हुआ स्थानांतरण

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां ब्लाक के खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम का गाजीपुर मुख्य विकास भवन में स्थानांतरण हो गया उनके जगह पर जखनिया के नए बीडीओ संजय कुमार गुप्ता ने आज देवकली से जखनिया के कार्यभार संभाला साथ ही मनरेगा का समस्त कार्य डीसी देवनंदन दुबे देखेंगे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तबादला किए जाने से जखनियां ब्लाक के लोगों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया आखिर इतना जल्दी क्यों स्थानांतरण किया गया।







Comments