top of page
Search
  • alpayuexpress

अनुपस्थित होने पर नाराजगी!...प्रशिक्षण में अनुपस्थित करंडा तकनीकी सहायक से मांगा गया स्पष्टीकरण

अनुपस्थित होने पर नाराजगी!...प्रशिक्षण में अनुपस्थित करंडा तकनीकी सहायक से मांगा गया स्पष्टीकरण


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत प्रिंट मीडिया/इलेक्ट्रानिक मीडिया /सोशल मीडिया में पेड न्यूज, विज्ञापन, जॉच के मॉपदण्ड मे सहयोग हेतु जिला स्तर पर गठित समिति मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) में निर्वाचन कार्य की महत्ता को देखते हुए कार्मिको को तैनात किया गया है। तैनात कार्मिको का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 16.04.2024 को प्रभारी अधिकारी मीडिया श्री राकेश कुमार के अध्यक्षता में एम सी एम सी कक्ष मे सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे उन्होने प्रिंट मीडिया/इलेक्ट्रानिक मीडिया /सोशल मीडिया में विज्ञापन एवं पेड न्यूज, के सम्बन्ध मे ंजानकारी देते हुए कार्मिको को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में धनंजय कुमार प्रजापति कम्प्यूटर आपरेटर सूचना विभाग, आमिर अंसारी लेखाकार्य एवं संदीप सरोज अनुसेवक सूचना विभाग, राजकुमार राम तकनीकी सहायक, विकास खण्ड सदर -210, संजय कुमार वर्मा तकनीकी सहायक,विकास खण्ड सदर-210, राम बचन सिंह तकनीकी सहायक विकास खण्ड सदर-210, श्री रामराज कुशवाहा तकनीकी सहायक विकास खण्ड करण्डा-221, संजय सिंह तकनीकी सहायक विकास खण्ड करण्डा-221, आनंद कुमार सिंह (संविदा) तकनीकी सहायक विकास खण्ड बिरनों-209, रामभवन यादव, तकनीकी सहायक विकास खण्ड बिरनों-209, पवन कुमार वर्मा, लेखा सहायक विकास खण्ड बिरनों-209,अखिलेश कुमार सिंह लेखा सहायक विकास खण्ड करण्डा-221 उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान विजय कुमार तकनीकी सहायक विकास खण्ड करण्डा द्वारा प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

1 view0 comments
bottom of page