अनियंत्रित ट्रैक्टर से रेलवे फाटक का बूम टूटा!..आनन फानन में रेलवे गेटमैन और कर्मचारियों ने ट्रेन को
- alpayuexpress
- Nov 19, 2023
- 1 min read
अनियंत्रित ट्रैक्टर से रेलवे फाटक का बूम टूटा!..आनन फानन में रेलवे गेटमैन और कर्मचारियों ने ट्रेन को रोका,बीस मिनट खड़ी रही ट्रेन

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया बाजार की 17सी रेलवे फाटक बंद करते वक्त पूरबी दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर रेलवे फाटक का बूम को तोड़ते हुए खड़ी हो गई तथा गोरखपुर से वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस आउटर पर खड़ी हो गई। आनन फानन में रेलवे गेटमैन और कर्मचारियों ने तत्काल चालक को मेमो के माध्यम से ट्रेन को जखनिया स्टेशन पर रुक कर वाराणसी के तरफ रवाना हुई।उधर मौका देखकर टैक्टर लेकर चालक लेकर फरार हो गए।तत्काल जखनिया पुलिस पिकेट पर तैनात थाने के उपनिरीक्षक गुलाम हुसैन ने पहुंचकर यातायात व्यवस्था कायम किया।अब चैन के माध्यम से गेट बन्द कर ट्रेन आवागमन सुचारू हुआ।गेटमैन ने बताया की गाड़ी क्रॉस करने के लिए रेलवे फाटक बंद कर रहे थे पूर्वी साइड का बूम तोड़ दिया ।20 मिनट ट्रेन खड़ी हो गई ।तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को भी दी गई।







Comments