- alpayuexpress
खेत की जुताई करा रहा किसान सरककर रोटावेटर के नीचे गिरा, दर्दनाक मौत के बाद मचा कोहराम
खेत की जुताई करा रहा किसान सरककर रोटावेटर के नीचे गिरा, दर्दनाक मौत के बाद मचा कोहराम
नवम्बर शनिवार 7-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

नंदगंज। थाना क्षेत्र के धामूपुर गांव में शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे रोटावेटर से जुताई करा रहे किसान की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी किसान दीना पासी 50 शनिवार को अपने खेत की रोटावेटर से जुताई करा रहा था। इस बीच खेत में गड्ढा होने से वो असंतुलित होकर ट्रैक्टर से सरककर नीचे गिर गया और रोटावेटर की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। इधर घटना देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद परिजन रोते बिलखते दहाड़े मारते मौके पर पहुंचे। इसके बाद भी वो उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक 3 पुत्रियों समेत एक पुत्र व पत्नी छोड़ गया है। उनकी चीख पुकार देख मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थीं।