- alpayuexpress
20 दिनों पूर्व कमाने की नियत से खोली दुकान और चोरों ने छत तोड़कर उड़ाए 35 हजार के सामान, पुलिस की लापर

20 दिनों पूर्व कमाने की नियत से खोली दुकान और चोरों ने छत तोड़कर उड़ाए 35 हजार के सामान, पुलिस की लापरवाही के चलते लगातार हो रही चोरियां
जुलाई गुरुवार 23-7-2020
शैलेंद्र कुमार क्राइम रिपोर्टर, (मलिकपुरा) -अल्पायु एक्सप्रेस
दुल्लहपुर। थानाक्षेत्र के सिखड़ी बाजार में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने किराना दुकान की छत तोड़कर अंदर से करीब 35 हजार रूपयों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन स्थिति देख पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। खालिसपुर निवासी रामप्रसाद यादव ने सिखड़ी बाजार में 20 दिनों पूर्व से ही किराने की दुकान खोली थी। रोज की तरह वो मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया। इस बीच चोरों ने दुकान के ऊपर लगे सीमेंट की चादर को तोड़कर अंदर से करीब 35 हजार रूपए कीमत के तेल, साबुन, चीनी, दाल की बोरियां, मेवा व अन्य मंहगे सामानों पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन चोरी देख उसने थाने में तहरीर दी। गौरतलब है कि पुलिस की नाकामियों के चलते चोरों का हौसला बुलंदी पर है। बीते दो माह पूर्व भी सिखड़ी बाजार में ही राजेश गुप्ता के मकान से चोरों ने करीब 3 लाख की चोरी की थी। जिस का आज तक पता नहीं चल सका। इसके अलावा उसी समय के आस पास थाने से महज 100 मीटर दूर ही बड़ागांव मोड़ के पास रामअवध कुशवाहा व कोठियां गांव के दिनेश राम के घर से एक लाख के जेवर व नकदी की चोरी का पता नहीं चल सका। लगातार हो रही चोरियों का खुलासा न होने से चोरों का हौसला बुलंद है।