- alpayuexpress
थानाध्यक्ष ने बीएचयू प्रोफेसर से किया दुर्व्यवहार,सीएम, डीएम से शिकायत

थानाध्यक्ष ने बीएचयू प्रोफेसर से किया दुर्व्यवहार,सीएम, डीएम से शिकायत
जुलाई रविवार 19-7-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
लालपुर- पांडेयपुर थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय पर बीएचयू से ड्यूटी कर घर लौट रहे प्रोफेसर से दुर्व्यवहार के मामला प्रकाश में आया है।इससे आहत प्रोफेसर ने ट्वीट कर वाराणसी पुलिस के अलावा मुख्यमंत्री से की शिकायत।लगातार अपने का कार्यो से चर्चा में रहने वाले उक्त थानाध्यक्ष सीयूजी नम्बर भी बराबर स्वीच ऑफ रहता है।खुद इसी सप्ताह में एसएसपी को सम्पर्क करने वास्ते वायरलेस सेट पर मैजेस करना पड़ा था।
थानाध्यक्ष पर अवैध धन उगाही का आरोप भी लगा था जिसकी जांच एएसपी/सीओ कैन्ट के द्वारा की गई थी जिसमे आरोपों की पुष्टि भी हुई लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहा है!