top of page
Search
  • alpayuexpress

बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर' यानी मिथुन चक्रवर्ती के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनके

जुलाई बुधवार 29-7-2020


काजोल शाह - अल्पायु एक्सप्रेस


बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर' यानी मिथुन चक्रवर्ती के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनके परिवार के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। खासकर उनकी बेटी दिशानी और मिमोह के अलावा दो और बेटों की। मिथुन ने 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की। योगिता बाली से मिथुन के तीन बेटे हैं।

यह बहुत कम लोग जानते है कि मिथुन ने बेटी दिशानी गोद लिया है। बताया जाता है कि दिशानी जब छोटी थीं तो उनके असली मां-बाप उन्हें कचरे के ढेर में छोड़ गए थे। आस-पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उन्हें वहां से निकाला। इस बात की खबर अगले दिन अखबार में छपी और मिथुन को जब यह पता चली तो उन्होंने पत्नी योगिता बाली से इसे गोद लेने के बारे में बात की। इसके बाद योगिता भी इसके लिए फौरन तैयार हो गईं और दोनों ने कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उस नन्ही-सी बच्ची को अपने घर ले आए। इसके बाद मिथुन और योगिता बाली ने उस बच्ची की अपनी सगी बेटी की तरह परवरिश की। दिशानी का ध्यान उसके तीनों भाइयों ने भी रखा। दिशानी ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क से की है। दिशानी बड़ी हो गई हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं।

0 views0 comments
bottom of page