top of page
Search
  • alpayuexpress

अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ ब्रेकिंग

नवम्बर मंगलवार 17-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



प्रयागराज-बीजेपी सांसद डा० रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से जलने से मौत


छः साल की पोती किया जोशी की इलाज के दौरान मौत


रात को पटाखा जलाते वक्त गंभीर रूप से झुलस गई थी किया जोशी


साठ फीसदी से ज़्यादा झुलस गई थी किया


निजी अस्पताल में किया जा रहा था शुरुआती इलाज


इलाज के दौरान हो गई मौत


आज दिन में एयर एम्बुलेंस से दिल्ली किया जाना था शिफ्ट


शिफ्टिंग से पहले ही इलाज के दौरान हुई मौत


परिवार में मचा कोहराम


सांसद रीता जोशी ने हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सीएम योगी से बात कर बेहतर इलाज को मांगी थी मदद


दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में होना था आगे का इलाज


बच्चों के साथ खेलते वक़्त पटाखा फटने से हुआ था हादसा


6 साल की किया कुछ दिन पहले ही कोरोना से ठीक हुई थी


गुड़गांव के अस्पताल में दादी रीता जोशी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हुआ था इलाज


इलाहाबाद से बीजेपी की सांसद रीता जोशी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं रीता जोशी

1 view0 comments
bottom of page