top of page
Search

जाँच की आवश्यक सूचना जारी!...पुलिस कर्मियों पर अवैध धन उगाही एवं भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गम्भीर

  • alpayuexpress
  • Oct 25, 2023
  • 2 min read

जाँच की आवश्यक सूचना जारी!...पुलिस कर्मियों पर अवैध धन उगाही एवं भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गम्भीर आरोप की जाँच शुरू



किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी के पत्र 15सितम्बर , 2023 के माध्यम से प्राप्त आवेदक श्री योगेन्द्र कुमार सिंह ‘योगेश‘ पूर्व प्रदेश मंत्री भारतीय युवा जनता मोर्चा उ०प्र० के पत्र दि० 13.08.2023 मे तथ्य कि ‘‘ जनपद गाजीपुर में तैनात निम्नांकित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों के विरुद्ध गोपनीय सूचनाओं को लीक करने, गोकसी, शराब तस्करी, अवैध धन उगाही एवं भ्रष्टाचार में लिप्त होने आदि अंकित कतिपय गम्भीर आरोप की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर को आवंटित की गयी है। जाँच के मध्य आरोपित तथ्यों के सापेक्ष साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है।

तथाकथित आरोपीगण जिन्हें आवेदक द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होना बताया गया है जिसमें 1- श्री राजाराम यादव, आर०आई पुलिस लाईन गाजीपुर व श्री शिवशंकर यादव एस०आई०एम०टी० पुलिस लाईन गाजीपुर, । श्री कृष्ण कुमार स्टेनो पुलिस अधीक्षक गाजीपुर,। सु़०श्री तारावती यादव प्र०नि० भुडकुडा गाजीपुर।  प्रवीण यादव थानाध्यक्ष थाना खानपुर गाजीपुर, पवन यादव चौकी  प्रभारी देवल थाना गहमर गाजीपुर।  सुनील शर्मा चौकी प्रभारी स्टेशन रोड, जमानियाँ गाजीपुर।  सुरेन्द्र यादय कार्यालय प्रभारी डायल-112 पुलिस लाइन गाजीपुर। अरुण यादव डियूटी मंुशी थाना कार्यालय प्रभारी डायल-112 पुलिस लाईन गाजीपुर। बाबू चन्द्र यादव ड्राईवर थाना प्रभारी जंगीपुर गाजीपुर। सत्येन्द्र यादव की जगह संशोधित नाम सन्त शरण लिपिक पुलिस कार्यालय गाजीपुर। अरूण यादव ड्राईवर जमानियाँ गाजीपुर। अरुण यादव थाना बरसर गाजीपुर। अनिल कुमार पटेल थाना गहगर गाजीपुर।  अजीत यादव ड्राईवर थाना सदपुर गाजीपुर।  अखिलेश वर्मा व थाना नन्दगज गाजीपुर। स्वराज सिंह पटल एल०आई०यू० गाजीपुर।

 अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद जौनपुर द्वारा जनपद गाजीपुर मे आमजन से आग्रह किया है कि  पुलिस विभाग मे नियुक्त उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरण अंकित कर इस आशय से प्रेषित किया गया है इनके विरूद्ध भ्रष्टाचार मे लिप्त होने का कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो मुझे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के कार्यालय उपस्थित होकर अथवा  ई-मेल आई डीsprajnr1067@gmail.com  या सी यू जी नं0 9454401067 पर जरिये व्हाट्ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराया जा सकता है

 
 
 

Comentários


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page