गाजीपुर जिले में ब्वायलर उगल रहा जहरीला धुआं!...सुखबीर सेल एग्री कम्पनी से निकलने वाले ज़हरीले धूवां और राख से ग्रामीणों की जान धोखे में
⭕जिले के आला अफसर द्वारा एक्शन नहीं लेने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार।
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले के फतुल्लाहपुर से है जहां सुखबीर सेल एग्री कंपनी के ब्वायलर से निकलने वाले जहरीला धुआं से ग्रामीणों को होती है काफी दिक्कतें। आपको बताते चले की ग्रामीणों ने बताया कि लगातार इस मामले को जिले में धरना प्रदर्शन और पत्रकों के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराते रहते हैं लेकिन हमारी बातों को अनदेखा कर दिया जाता है । आपको बता दें कि कार्रवाई नहीं होने की सूरत देख ग्रामीणों ने इस बात की खबर जब पत्रकारों को दिया तब एशियन न्यूज़ के संवाददाता सुभाष कुमार इस बात की पुष्टि के लिए सीधे फतुल्लाहपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बहादीपुर में जाकर लोगों से बात किया गया। वहीं लोगों की बात सुनकर मौके पर एशियन न्यूज़ के कैमरे में भी सुखबीर सेल एग्री कंपनी के ब्वायलर से निकल रहे धुएं को कैप्चर किया गया।
आपको बता दें कि इस मामले की जानकारी सुखवीर सेल एग्री कंपनी के मैनेजर से बात किया गया तो उन्होंने बाइट देने से इनकार कर दिए वही उन्होंने अपने जूनियर मैनेजर सहित इंजीनियर से बाइट लेने के लिए कहा । वहीं जूनियर मैनेजर हेमंक यादव ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा कही बात सही नहीं है और इस तरह से झूठा आरोप लगाते रहते हैं जब पत्रकारों ने जूनियर मैनेजर और कंपनी के इंजीनियर से पूछा कि आखिरकार जो ब्वायलर से धुएं निकल रहे हैं वह किस तरह के धुएं है तब उन लोगों ने बताया कि मौसम खराब होने से ईंधन भींग गया था इसलिए ब्वायलर से धुएं निकल रहे हैं। कुछ टाइम के बाद ठीक हो जाएगा। आपको बता दें कि कंपनी के मैनेजर की तरफ से दिए गए बयानों पर पत्रकारों ने पूछा कि आप लोग बारिश की बात कर रहे हैं वहीं पत्रकारों के पास 10 दिसंबर का भी ब्वायलर से धुएं निकलते हुए वीडियो फोटो सेमौजूद है।तब जूनियर मैनेजर ने संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। अब यह देखना है कि सुखबीर सेल एग्री कंपनी के ब्वायलर से निकलने वाली जहरीले धुएं के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई जिला प्रशासन करता है।
Comments