top of page
Search
  • alpayuexpress

स्व. शेषनाथ पांडेय की स्मृति में वेलफेयर क्लब ने किया पौधारोपण

स्व. शेषनाथ पांडेय की स्मृति में वेलफेयर क्लब ने किया पौधारोपण


अमित उपाध्याय पत्रकार


गाजीपुर। वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में वेलफेयर मिशन ग्रीन वसुन्धरा स्व. शेषनाथ पांडेय की पुण्य स्मृति में महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य मेडिकल कालेज में गुरूवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर डा. आनन्द मिश्रा प्राचार्य मेडिकल कालेज तथा विशिष्ठ अतिथि डा. सुजित मिश्रा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नम्रता सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी ने किया। तत्पश्चात अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा ने अतिथियों, क्लब पदाधिकारी तथा उपस्थित गणमान्य लोगों के साथ ही मेडिकल कालेज के डा. अनुप्रिया, डा. अनु श्री, डा. आफरीन, डा. आदर्श, डा. साजिया, डा. चंद्रमौली, डा. अंजली के साथ पौधरोपण किया साथ ही पर्यावरण को हरा भरा करने का सामूहिक संकल्प किया। साथ ही उपस्थित जनसमुदाय ने हाथ उठाकर मेरी माटी मेरा देश अन्तर्गत पञ्च प्रण भी किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर डा. मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण समूचे विश्व की समस्या बन चुकी है, ऐसे में अधिक से अधिक पौधरोपण ही एकमात्र समाधान है। ग्लोबल वार्मिग, महामारी या वायरस से होने वाली बिमारिया या बारिश का समय से न होना निश्चित रूप से पर्यावरण के असंतुलन का दुष्परिणाम है। वेलफेयर क्लब पौध लगाने के साथ उसे बचाने का भी कार्य कर रहा है जो प्रशंसनीय है। जबकि विशिष्ट अतिथि डा. सुजित मिश्रा ने वर्ष 2003 से निरंतर चलाए जा रहे अभियान पर्यावरण मिशन ग्रीन वसुन्धरा के लिए शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा यह जनपद के लिए बड़ी मिशाल है। अतिथियों का स्वागत क्लब पीआरओ सूर्य रेख मणि तथा क्लब उपाध्यक्ष धीरेंद्र त्रिपाठी ने किया। अतिथियो को क्लब अध्यक्ष डा. वर्मा तथा जनपद गवर्नर पवन पांडेय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर अभिषेक प्रजापति, प्रमोद कुमार बिंद, डिप्टी रेन्जर आशीर्वाद कुमार सिंह, वन दरोगा सुरेन्द्र सिंह यादव ,गोपी नाथ कुशवाहा सहित ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।

3 views0 comments
bottom of page