top of page
Search
  • alpayuexpress

भाजपा का चौमुखी विकास!..भाजपा विकास के मुद्दों को 1 माह तक चलाएगी जन-जन तक संपर्क महा अभियान

भाजपा का चौमुखी विकास!..भाजपा विकास के मुद्दों को 1 माह तक चलाएगी जन-जन तक संपर्क महा अभियान


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा क्षेत्र के अलीपुर मदरा स्थित माता तेतरा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में भाजपा मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष व लोकसभा प्रभारी कृष्ण बिहारी राय, जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर पी कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर लोकसभा प्रभारी कृष्ण बिहारी राय ने कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब से सत्ता में आई है तब से देश का चौमुखी विकास हुआ है। देश के अंदर जो कार्य पूर्व की सरकारें नहीं कर पाई और भाजपा सरकार ने बड़ी शालीनता से करके धरातल पर रखा है ।जो पूरे विश्व में मिसाल कायम की उन्होंने कहा कि गाजीपुर जनपद में ताड़ीघाट रेलवे से जोड़ने व पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सहित कई ऐसे प्रतिष्ठान है जो आज गाजीपुर देश में चमक रहा है ।हर कार्यकर्ता जन जन तक पहुंच कर सरकार की उपलब्धियों को बताएं और फिर पूर्ण बहुमत से भाजपा को जिताएं है

जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा विकास के मुद्दों पर लगातार कार्य किया है जिसका असर रहा कि नगर निकाय का चुनाव में अच्छा प्रणाम रहा तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी ।उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के जन जागरण यात्रा का कोई फर्क भाजपा में नहीं पड़ने वाला क्योंकि भाजपा विकास के मुद्दों पर काम करती है। नेहरू के जमाने में पटेल आयोग के 10 बिंदुओं पर जो कार्य होने थे पूर्व की सरकारी नहीं करा पाई ।लेकिन 2014 में मोदी जी के सरकार ने पटेल आयोग के कार्य ताड़ीघाट को रेलवे से जुड़ा बहुत बड़ी उपलब्धि है ।चारों तरफ सुशासन का राज है ।हर लोग खुशहाल है। इस मौके पर सुनील सिंह, सरोज मिश्रा ,ओम प्रकाश जी ,डॉ शोभा, शैलेश राम जिला महामंत्री, अविनाश सिंह,अटल सिंह, अखिलानंद सिंह ,प्रमोद वर्मा, प्रशांत सिंह ,रूद्र प्रताप सिंह, गुलाब कुशवाहा ,रामाश्रय चौहान, सोनू सिंह, रामराज बनवासी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

1 view0 comments
bottom of page