पुलिस का गुड वर्क!...अपहरणकर्ता गिरफ्तार पीडि़ता हुई बरामद
- alpayuexpress
- Dec 8, 2022
- 1 min read
भांवरकोल/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
पुलिस का गुड वर्क!...अपहरणकर्ता गिरफ्तार पीडि़ता हुई बरामद

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 07.12.2022 उ0नि0 विकाश सिंह मय हमराह हे0 का0 राजेश खन्ना, म0का0 प्रीति पाण्डेय के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 234/22 धारा 363,366,504 भादवि में नामित अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र रामचन्द्र राम निवासी ग्राम अवथही थाना भांवरकोल गाजीपुर जो स्वयं ही पीडिता को अपने घर पर लेकर आया तथ अभि0 के पिता द्वारा पीडिता व अभि0 को पने साथ लेकर थाना हाजा पर आया तथा समय करीब 10.30 बजे पीडिता को निगरानी व अभि0 को पुलिस हिरासत लिया गया। । अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप कुमार उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – प्रदीप कुमार पुत्र रामचन्द्र राम निवासी ग्राम अवथही थाना भांवरकोल गाजीपुर।







Comments