top of page
Search
  • alpayuexpress

देऊरा में मनाया गया ७४ वां गणतंत्र दिवस!...देऊरा ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन में फहराया तिरंगा, किया

देऊरा में मनाया गया ७४ वां गणतंत्र दिवस!...देऊरा ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन में फहराया तिरंगा, किया शहीदों को नमन

गांव के सम्मानित लोगों ने एक दूसरे को माला पहना कर किया सम्मानित।


मयंक कश्यप पत्रकार


वाराणसी/रोहनिया:-राजातालाब तहसील के देऊरा गांव में ग्राम प्रधान सीमा देवी की अगुवाई में ७४ वें गणतंत्र दिवस में ग्राम पंचायत भवन में तिरंगा फहरा कर, राष्ट्रगान गाकर शहीदों को नमन किया। वहीं ग्राम प्रधान सीमा ने कहा कि देश की आजादी में वीर सपूतों का अहम योगदान है।इन्हीं वीर सपूतों की कुर्बानियों के चलते आज हम हिंदुस्तान के खुले वातावरण में खुली सांस ले रहे हैं। वहीं कहा कि देश का विकास तभी हो सकता है, जब गांव का समग्र रूप से विकास हो और गांव का विकास तभी होगा जब हम स्वच्छता पूर्ण वातावरण में रहकर ग्रामीण विकास को आगे ले जाने में हम सभी को साथ आने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान हमारे कर्तव्यों का बोध कराता है। जिससे लोकतंत्र की मजबूती के लिए संविधान का मजबूत होना आवश्यक है। इसके अलावा कार्यक्रम समापन के बाद ग्राम के सभी सम्मानित लोगों ने एक दूसरे को माला पहना कर सम्मानित किया।

ध्वजारोहण के बाद पंचायत भवन में यह लोग रहे मौजूद

ग्राम पंचायत देऊरा में ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान (देऊरा ग्राम प्रधान) सीमा देवी, (युवा समाज सेवक) शैलेंद्र पांडे, (प्रधान प्रतिनिधि) अमरनाथ राठौर, (ग्राम पंचायत सदस्य प्रतिनिधि) राजकुमार पाल, (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य) अशोक वर्मा, सुनील पटेल, रमाशंकर राजभर, छोटे राजभर, नंदलाल राजभर, हृदय नारायण पांडे,पन्ना लाल,शिवा वर्मा, (सफाई कर्मी) हरिश चन्द्र, (पंचायत सहायक) करण, चंदन राजभर, (आंगनवाडी सहायक) मनसा देवी, सबीना, मयंक आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

7 views0 comments
bottom of page