top of page
Search
  • alpayuexpress

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा!...दिव्यांगता प्रमाण पत्र परियोजना हुई लागू किरण नाई वरिष्ठ पत्रक

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा!...दिव्यांगता प्रमाण पत्र परियोजना हुई लागू


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन हेतु विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0) कार्ड बनाने की परियोजना लागू की गयी है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के सभी दिव्यांगजन का समग्र डाटाबेस विकसित हो और उसके तहत सभी दिव्यांगजन का एक ऐसा पहचान पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत हो जो भारत के लिए मान्य हो। इस योजना हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से (यू0डी0आई0डी0) कार्ड बनाये जा रहे है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी निशान्त उपाध्यान ने  जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है जिनका (यू0डी0आई0डी0) कार्ड नही बना है ऐसे दिव्यांगजन किसी भी सहज जनसेवा केन्द्र से वेबसाईट http://swavlambancard.gov.in पर आन लाइन रजिस्ट्रेशन कराकर रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की (छाया प्रति) एवं एक फोटो के साथ सारे कागजात सी0एम0ओ0 कार्यालय जिला अस्ताल गोराबाजार जनपद गाजीपुर में जमा करें, ताकि यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाया जा सकें।

5 views0 comments
bottom of page