top of page
Search
  • alpayuexpress

त्याग व बलिदान से रक्तरंजित पावन खिण्ड की पवित्र मिट्टी!..गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में आई,खिलाड़ियों के

त्याग व बलिदान से रक्तरंजित पावन खिण्ड की पवित्र मिट्टी!..गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में आई,खिलाड़ियों के जयघोष से पूरा माहौल उत्साहित


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक )


सैदपुर/गाजीपुर:- महाराष्ट्र से आई वीर बलिदानियों के रक्त से सनी पावन खिण्ड की पवित्र मिट्टी क्रीड़ा भारती गाजीपुर के नेतृत्व में क्षेत्र के गैबिपुर स्थित "गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी" के ताईक्वांडो हॉल में रविवार देर सांम तक आई तो उपस्थित सैकड़ों अतिथियों , समाजसेवियों और खिलाड़ियों के जयघोष से पूरा माहौल उत्साहित हो उठा । मुख्य अतिथि शहीद उद्यान सोनभद्र के ट्रस्टी विजय शंकर चतुर्वेदी , सनोज तिवारी पंकज श्रीवास्तव ने "छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति "बाजीराव देशपांडे व 300 सैनिकों" के त्याग व बलिदान से रक्तरंजित पावन खिण्ड की पवित्र मिट्टी के गौरवपूर्ण गाथा का वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित आम जनमानस भावुक हो उठी । इसके पश्चात पावन खिण्ड की पवित्र मिट्टी से भरी कलस को एकेडमी के प्रबंधक व प्रान्त क्रीड़ा केंद्र प्रमुख अमित कुमार सिंह और क्रीड़ा भारती गाजीपुर जिला अध्यक्ष संजय राय को प्रदान किया गया । इस अवसर पर क्रीड़ा भारती गाजीपुर के समस्त सदस्यों द्वारा संकल्प लिया गया कि जल्द ही जिले में पावन खिण्ड दौड़ का आयोजन कर लोगों में पावन खिण्ड की ऐतिहासिक महत्व व राष्ट्र प्रेम के लिए दौड़ने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । इस वक्तब्य पर उपस्थित जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण दौड़ के आयोजन में एसोसिएशन के समस्त एथलेटिक्स कोच व पदाधिकारी अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे । काशी प्रान्त अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव व पावन खिण्ड दौड़ प्रभारी संतोष तिवारी सोनभद्र ने प्रसंसा करते हुवे कहां की गाजीपुर की तरः काशी प्रान्त के समस्त 12 जिलों में ऐसे दौड़ का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजीत सिंह, आनन्द पाठक, नीतीश सिंह, राकेश तिवारी, रमेश यादव उर्फ डबलू समाजसेवी , कन्हैया यादव, अरविंद राय, योगेश कुमार प्रजापति, शिवम सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, भानु प्रताप सिंह, अषोक सिंह, राजेश गुप्ता, अब्दुल मलिक खांन, मुनीब यादव, खुशी मोदनवाल और अल्का मौर्या सहित एकेडमी से जुड़े करीब 80 खिलाड़ी उपस्थित थें , अंत मे एकेडमी के ब्यवस्थापक विशाल कुमार ने सबका आभार प्रगट किया ।

2 views0 comments
bottom of page