top of page
Search
  • alpayuexpress

जिला कार्यालय पर व्यापारी जगत के हितों के लिए कर्तव्य बेदी पर शहीद हो गए व्यापारी साथियों को याद कर

जिला कार्यालय पर व्यापारी जगत के हितों के लिए कर्तव्य बेदी पर शहीद हो गए व्यापारी साथियों को याद करते हुए हुई बैठक।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल गाजीपुर के पदाधिकारी व सदस्यों ने स्टीमर घाट , गाजीपुर स्थित जिला कार्यालय पर व्यापारी जगत के हितों के लिए कर्तव्य बेदी पर शहीद हो गए बहादुर व्यापारी साथियों को याद करते हुए बैठक किया तथा उनके सम्मान में प्रत्येक वर्ष की भांति 6 मई को शहीद दिवस मनाते हुए चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया तथा आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत रखा ।व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विजय शंकर वर्मा ने बताया कि 26 मई 1979 को लखनऊ के अमीनाबाद में बिक्री कर विभाग के सर्वे में छापे को बंद करने को लेकर तत्कालीन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने में पुलिस की गोली से 25 वर्षीय एक नवयुवक हरिश्चंद्र अग्रवाल की मृत्यु हो गई । तब से लेकर के अभी तक विभिन्न व्यापारी आंदोलनो व व्यापारियों के सम्मान के लिए 14 व्यापारी जो अलग-अलग आंदोलन में शहीद हुए उन्हीं की याद में प्रत्येक वर्ष 26 मई को व्यापार मंडल शहीद दिवस के रूप में मनाता है ।जिलामहामंत्री अच्छेलाल कुशवाहा व जिलामीडिया प्रभारी रूद्रेश कुमार निगम द्वय ने कहा कि हम सब व्यापारियों के हित व सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोगों के बंद आंख व कान खोलने के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे इसके लिए जान की बाजी भी लगानी पड़े तो लगा सकते हैं , लेकिन व्यापारी जगत का अहित नहीं होने दिया जाएगा ।

1 view0 comments
bottom of page