top of page
Search
  • alpayuexpress

कई मुकदमों में फरार पचास हजार का इनामी!...जाली नोटों के तस्कर को वाराणसी एटीएस की टीम ने किया गिरफ्त

कई मुकदमों में फरार पचास हजार का इनामी!...जाली नोटों के तस्कर को वाराणसी एटीएस की टीम ने किया गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर जाली नोटों के तस्कर और 50 हजार के इनामी को वाराणसी एटीएस की टीम ने गुरुवार को गाजीपुर के जमानिया कोतवाली क्षेत्र से दबोच लिया। इसके खिलाफ जमानिया, करंडा और शहर कोतवाली में हत्या, चोरी, मारपीट और गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज है। यह लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी दूसरे राज्यों में जाली नोट पहुंचाता था।14 जनवरी की रात शहर कोतवाली पुलिस ने आरटीआई ग्राउंड के पास से दो लाख 10 हजार 800 रुपये के नकली नोट, प्रिंटर मशीन, नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले पेपर सहित अन्य सामान बरामद किया था। छह आरोपियों को भी दबोचा था।पूछताछ के बाद पुलिस ने पांडे मोड़ भैदपुर निवासी बबलू बिंद उर्फ बाबिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। 28 अप्रैल को पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए हाथ पांव मार रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी।वाराणसी एटीएस की टीम ने जमानिया क्षेत्र से बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि 50 हजार के इनामी बबलू बिंद की तलाश में पुलिस जुटी थी।

4 views0 comments
bottom of page