- alpayuexpress
ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
नवम्बर बुधवार 18-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

वाराणसी। मंडुआडीह थाना अंतर्गत लहरतारा चौराहे पर बीती देर रात ट्रक की चपेट में आने से सुरही जौनपुर निवासी संदीप मिश्रा 26 की दर्दनाक मौत हो गई । इस दौरान उसका साथी सिद्धांत बुरी तरह घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को संदीप अपने साथी के साथ इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंटरव्यू देने आया था। इंटरव्यू समाप्त होने के बाद रात्रि में जब वह बाइक से जौनपुर जा रहा था तभी लहरतारा चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज रही कि संदीप की मौके पर ही मौत हो गई व सिद्धांत गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।