top of page
Search
  • alpayuexpress

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक की लापरवाही की वजह से दर-दर भटक रहे हैं युवक

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक की लापरवाही की वजह से दर-दर भटक रहे हैं युवक


अक्टूबर बुधवार 21-10-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



युवकों द्वारा यह भी बताया गया कि पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात करने का प्रयास भी निकला निष्क्रिय हर बार फोन पर जवाब मिलता है पीआरओ द्वारा कि साहब मीटिंग में है


गाजीपुर- खबर है गाजीपुर से जहां पर कुछ दिनों पहले कनेरी गांव के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह द्वारा सोनू कुमार, पंकज यादव और अन्य को मारपीट कर अश्लील व अप शब्द भाषा का इस्तेमाल किया गया था जिसपर पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज हुआ और मुकदमा दर्ज होने के बाद सोनू कुमार को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है सोनू कुमार और पंकज यादव द्वारा कई बार पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के कार्यालय पर जाकर अपनी व्यथा बताने का प्रयास इन युवकों द्वारा किया गया लेकिन आज तक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह द्वारा इन पीड़ित पक्ष से पुलिस अधीक्षक ने मिलना तक गवारा नहीं समझा पीड़ित युवकों का यह कहना है कि हमें अपनी जान बचाने के लिए दर-दर भटकना पढ़ रहा है और आए दिन गाजीपुर जिले में अपराधिक घटनाएं हो रही हैं अगर इसी तरह पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा तो हमारे साथ किसी दिन कोई न कोई अनहोनी घटना घट सकती है

4 views0 comments
bottom of page