top of page
Search
  • alpayuexpress

गुलाबी सर्दी के साथ सात समुंदर पार से मेहमानों ने सैदपुर में दी दस्तक, देखने को जुट रही भारी भीड़, वि

गुलाबी सर्दी के साथ सात समुंदर पार से मेहमानों ने सैदपुर में दी दस्तक, देखने को जुट रही भारी भीड़, विभाग ने भी की है तैयारी


नवम्बर बुधवार 18-11-2020


मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस



सैदपुर। क्षेत्र में सर्दी दस्तक दे चुकी है और इसके साथ ही गुलाबी ठंड भी शुरू हो चुकी है। सर्दियां आते ही सात समुंदर पार करके प्रवासी साइबेरियन पक्षियों का जमघट भी सैदपुर समेत आस पास के क्षेत्रों में स्थित नदियों व तालाबों में लग चुका है। बेहद ठंडे प्रदेश साइबेरिया में मौसम अनुकूलन के चलते हर साल ये बेहद खूबसूरत प्रवासी पक्षी भारी संख्या में कई देशों को पार करते हुए भारत आते हैं और देश के कई हिस्सों के अलावा सैदपुर के सादात रोड स्थित व आस पास स्थित अन्य अपने अनुकूल कुछ तालाबों में प्रवास करते हैं। सोमवार को ये पक्षी गंगा नदी में पहुंचे तो वहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ लग गई। नगर के भारी संख्या में लोगों ने वहां तस्वीरें खीचीं तो कुछ ने उन्हें चारा खिलाया। गौरतलब है कि प्रति वर्ष इन मेहमानों के आगमन पर वन विभाग भी खास तैयारियां रखता है और कई स्कूलों के बच्चों का भी टूर उन तालाबों तक कराया जाता है।

1 view0 comments
bottom of page