top of page
Search
  • alpayuexpress

पति से परेशान पत्नी ने दो बच्चों के साथ जहर खाकर दी जान

पति से परेशान पत्नी ने दो बच्चों के साथ जहर खाकर दी जान


नवम्बर सोमवार 9-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



वाराणसी। राज्य के मऊ जिले में दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के भूपति नगर बरलाई में रविवार की सुबह पति की प्रताड़ना से क्षुब्ध पत्नी ने बच्चों संग जहर का सेवन कर लिया। इसमें पत्नी व दूधमुंहे बच्चे की मौत हो गई। एक बच्ची गंभीर हो गई। आनन फानन में ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची यहां जीवन और मौत से जुझ रही है। पति घटना के बाद घर छोड़कर फरार हो गया। भूपति नगर बरलाई निवासी संतोष टेम्पो चलाने का कार्य करता है। आयेदिन नशे में होकर पत्नी 25 वर्षीय अनामिका देवी के मारपीट करता था। सुबह भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। पति ने जमकर पिटाई की। इससे आजिज आकर पत्नी ने अपने छह माह के बच्चे मनबीर और ढाई साल की बेटी अंशिका को लेकर कमरे में चली गई। खुद समेत बच्चों संग जहर खा लिया। जब वह तड़पने लगे तो आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग आये। घटना को देखकर आवाक हो गये। आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहा पर कुछ देर के बाद पत्नी व दूधमुंहे बच्चे की मौत हो गई। अंशिका की हालत गंभीर बनी हुई है। जीवन और मौत से जूझ रही है। घटना के बाद से ही पति फरार हो गया है। पुलिस ने महिला व बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पति की तलाश कर रही है।

2 views0 comments
bottom of page