top of page
Search
  • alpayuexpress

जो भी शांति व्यवस्था में ख़लल डालेगा या डालने की कोशिश करेगा,उसके साथ पुलिस सख़्ती से पेश आएगी : सीओ




जुलाई गुरुवार 30-7-2020


दिनेश कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर, (दुल्लाहपुर )-अल्पायु एक्सप्रेस


क़ासिमाबाद गाजीपुर। कोतवाली में देर शाम शांति समिति की बैठक हुई।इस मौके पर सी•ओ• महमूद अली ने कहा कि बक़रीद और रक्षाबंधन का पर्व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मनाए।यदि आपको ऐसा लगता है कि कोई व्यक्ति अराजकता फैला सकता है या फैलाने की कोशिश कर रहा है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे ताकि उसे ऐसा करने से रोका जा सके।जो भी शांति व्यवस्था में ख़लल डालेगा या डालने की कोशिश करेगा,उसके साथ पुलिस सख़्ती से पेश आएगी।आगे उन्होंने कहा कि कोराना महामारी को देखते हुए घर में ही त्योहार मनाए इस मौके पर एसडीएम रमेश मौर्या ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि गांव में नालें और मस्जिद के आस-पास सफ़ाई कराएं एवं सैनिटाइज़,दवा का छिड़काव कराएं साफ़ सफ़ाई में कोई कमी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी इस मौक़े पर समाजसेवी मिंन्हाज अंन्सारी,सैय्यद सलमान हैदर, सैय्यद ज़फ़र अब्बास,शौक़त अली,आज़म फ़ारूक़, नफ़िस, नंदलाल राजभर,शमीम,वसीम,अनवारूल इस्लाम,आदि लोग उपस्थित रहे।अंत में कासिमाबाद कोतवाल बलवान सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

2 views0 comments
bottom of page