मंगलवार सितंबर 1-9-2020
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक को गाजीपुर जिले में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए गाजीपुर जिले के हर थाने पर जाकर एक घंटा स्वयं जनता दरबार लगाकर करें जनता की समस्याओं का निस्तारण
गाजीपुर। आखिरकार दिलदारनगर थाने पर तैनात चार पुलिसकर्मियों के ऊपर गाज गिर ही गई। पुलिस अधीक्षक ने सोमवार की देर रात एक एसआई संदीप कुमार समेत कांस्टेबल विनीत, राजू और कुंदन को लाइन हाजिर कर दिया। जिसकी पुष्टि एसपी कार्यालय एवं दिलदारनगर थानाध्यक्ष ने की है। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से गाजीपुर जिले की पुलिस और दिलदारनगर पुलिस सुर्खियों में है। आरोप है कि देर रात पुलिस टीम ने घर में घुसकर एक युवक को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। वही पुलिस की तरफ से दिए गए बयान के अनुसार गोकशी की सूचना पर पुलिस टीम के पहुंचते ही युवक छत से कूदकर भागने की कोशिश में घायल हुआ। फिलहाल आरोपों का हो हल्ला शुरू होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह ने एएसपी ग्रामीण द्वारा मामले की जांच के आदेश दिए गए और अब थाने के चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर का फरमान सुनाया गया है। ज्ञात हो कि घायल युवक का वाराणसी में इलाज चल रहा है।
コメント