कार को रोडवेज से लगा धक्का तो कार सवारों ने रोडवेज पर किया पथराव
नवम्बर मंगलवार 17-11-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु
सैदपुर। थानाक्षेत्र के पियरी के पास फोरलेन पर सोमवार की दोपहर रोडवेज बस से धक्का लगने के बाद चार पहिया सवारों ने रोडवेज पर पथराव कर दिया और फरार हो गए। जिसके बाद रोडवेज चालक बस को थाने ले गया और मौखिक शिकायत किया। सोमवार की दोपहर रोडवेज बस गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रही थी। तभी पियरी के पास एक कार को उससे टक्कर लग गई। जिसके बाद कार सवारों ने पहले उसे काफी दूर तक दौड़ाया और फिर उस पर पथराव करने लगे। जिससे बस की हेडलाइट आदि क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना चालक व कंडक्टर ने थाने पर दी। अन्य सवारियां दूसरे साधन से आगे रवाना हुईं।
Comments