top of page
Search
  • alpayuexpress

कार को रोडवेज से लगा धक्का तो कार सवारों ने रोडवेज पर किया पथराव

कार को रोडवेज से लगा धक्का तो कार सवारों ने रोडवेज पर किया पथराव


नवम्बर मंगलवार 17-11-2020


मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु



सैदपुर। थानाक्षेत्र के पियरी के पास फोरलेन पर सोमवार की दोपहर रोडवेज बस से धक्का लगने के बाद चार पहिया सवारों ने रोडवेज पर पथराव कर दिया और फरार हो गए। जिसके बाद रोडवेज चालक बस को थाने ले गया और मौखिक शिकायत किया। सोमवार की दोपहर रोडवेज बस गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रही थी। तभी पियरी के पास एक कार को उससे टक्कर लग गई। जिसके बाद कार सवारों ने पहले उसे काफी दूर तक दौड़ाया और फिर उस पर पथराव करने लगे। जिससे बस की हेडलाइट आदि क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना चालक व कंडक्टर ने थाने पर दी। अन्य सवारियां दूसरे साधन से आगे रवाना हुईं।

0 views0 comments
bottom of page