- alpayuexpress
WhatsApp यूज़र अब व्हाट्सएप पर सकेंगे मनी ट्रांसफर,जानिए कैसे काम करेगी ये सर्विस

WhatsApp यूज़र अब व्हाट्सएप पर सकेंगे मनी ट्रांसफर,जानिए कैसे काम करेगी ये सर्विस
जून गुरुवार 18-6-2020
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
नई दिल्ली । WhatsApp ने लंबे ट्रायल के बाद आखिरकार अपनी Payment सर्विस शुरू कर ही दी। लाखों लोगों द्वारा टेस्ट किए जा रहे Facebook के मालिकाना हक वाली कंपनी के इस फीचर को लॉन्च कर दिया गया है। WhatsApp Payment की शुरुआत सबसे पहले भारत में नहीं बल्कि ब्राजील में की गई है। इसके बाद यहां अब लोग WhatsApp की मदद से चैट करने के अलावा पैसे भी ट्रांसफर कर सकेंगे। हालांकि, यह पैसा ट्रांसफर कंपनी द्वारा पिछले साल पेश किए गए फीचर Facebook Pay से होगा।
अपनी इस सर्विस के लॉन्च के बाद व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है, यह सर्विस फिलहाल मुफ्त है लेकिन बिजनेसेस को पैसे पाने के लिए 3.99 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस चुकानी होगी। यह 6 अंकों के पिन या फिर फिंगरप्रिंट स्कैन की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इसे यूज करने के लिए यूजर को अपना व्हाट्सएप अकाउंट Visa या Mastercard के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से लिंक करना होगा।
जहां तक भारत की बात है तो फिलहार यहां मामला अटका हुआ है और अब भी केवल टेस्टिंग पर रूका हुआ है। व्हाट्सएप पेमेंट की यह सर्विस केवल बीटा वर्जन में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी भारत से ही अपनी सर्विसेस की शुरुआत करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।