top of page
Search
  • alpayuexpress

कुछ भी हो जाए हम नहीं सुधरेंगे! ओवरलोड के खेल में हमीद सेतु संग फिर कुर्बान हुई आम जनता, दो ज्वाइंट्

कुछ भी हो जाए हम नहीं सुधरेंगे! ओवरलोड के खेल में हमीद सेतु संग फिर कुर्बान हुई आम जनता, दो ज्वाइंट्स में दरार बढ़ने से आवागमन बंद


नवम्बर सोमवार 9-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



गाजीपुर। ऐसा लगता है कि जिले के भ्रष्टाचारियों ने ठान लिया है कि कुछ भी हो जाए हम नहीं सुधरेंगे। जिला प्रशासन की लाख कवायदों के बावजूद हमीद सेतु पर चल रहे ओवरलोड के खेल में एक बार फिर से आमजन पिस चुका है। पुल के ज्वाइंट में एक बार फिर से दरार बढ़ने के चलते पुल पर दो पहिया व पैदल को छोड़ बाकी सभी प्रकार के आवागमन को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते ओवरलोड के जिम्मेदारों के चलते आमजन का भारी नुकसान शुरू हो गया। बीते दिनों जिले में ओवरलोडिंग के खेल में पुलिस अधीक्षक ने रजागंज चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिराई थी, इसके बावजूद ये खेल बदस्तूर जारी रहा और अबकी शनिवार की शाम पुल के ज्वाइंट 10 व 12 में दरार बढ़ गई। इसकी जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में दो पहिया व पैदल को छोड़ बाकी सभी के आवागमन पर रोक लगा दी गई। अचानक पुल बंद कर दिए जाने के चलते पुल के दोनों अप्रोच मार्गों पर हर तरह के वाहनों का रेला लग गया। वहीं डेढ़ माह के अंदर ही दूसरी बार इस तरह से पुल पर दरार को लोग पुल के साथ ही प्रशासन का भी ब्रेकडाउन बता रहे हैं। सोमवार से दरारों की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी।

0 views0 comments

Comments


bottom of page